डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया अस्पताल में भर्ती, संगठन महामंत्री पहुंचे अस्पताल
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया की तबीयत खराब होने पर रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पिछले दो दिनों से विधायक का ईलाज डॉक्टरों की देख रेख में किया जा रहा है. इसी बीच विधायक की तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) कर्मवीर सिंह ने अस्पताल पहुंच कर उनसे मुलाकात की है.
बता दें कि विधायक आलोक चौरसिया को पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की जरूरत बताई. विधायक आलोक चौरसिया के गोल ब्लडर में पत्थर होने की वजह से पेट दर्द की शिकायत आई थी. अस्पताल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पत्थर को निकाल दिया है.विधायक के गोल ब्लडर से 25 MM का पत्थर निकला है.
फिलहाल अब विधायक आलोक चौरसिया की तबीयत में सुधार है. देर शाम तक उन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. हलाकी डॉक्टरों ने अभी आराम की सलाह दी है. कुछ दिनों तक बेड रेस्ट करने की सलाह है.
4+