Breaking: रांची में ठंड और शीतलहर का कहर,14 तक स्कूल बंद का आदेश


रांची(RANCHI): राजधानी रांची में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी ने सभी स्कूल को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया है. इससे पहले 11 जनवरी तक स्कूल बंद का आदेश था जिसे मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बढ़ाया गया है.
भारत मौसम विज्ञान केन्द्र झारखण्ड राँची के विशेष बुलेटिन के मुताबिक जिले में अगले कुछ दिनों तक भारी ठंड एवं शीतलहरी की स्थिति बनी रहने की संभावना है. राँची जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए भारी ठंड एवं शीतलहरी की चेतावनी जारी की गयी है.
छात्रों/छात्राओं के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत्, राँची जिला अन्तर्गत संचालित सभी निजी विद्यालयों में निम्नानुसार व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है:
यदि उक्त अवधि में किसी विद्यालय में परीक्षा आयोजित है. तो परीक्षा का संचालन विद्यालय अपने विवेकानुसार कर सकते हैं।सभी अभिभावक, छात्र/छात्रा एवं विद्यालय प्रबंधन से अनुरोध है कि वे ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियाँ बरतें एवं बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें.
4+