सपरिवार देवघर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, एयरपोर्ट पर मिला गार्ड ऑफ ऑनर


देवघर (DEOGHAR) : देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार हवाई मार्ग से देवघर पहुँचे. देवघर एयरपोर्ट पर उनका भव्य और गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, संताल परगना के डीआईजी अंबर लकड़ा, जिले के डीसी, एसपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. एयरपोर्ट पर मुख्य चुनाव आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे ज्ञानेश कुमार ने उतरते ही झारखंडवासियों को “जोहार” कहकर हार्दिक अभिनंदन किया. प्रवास के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त बाबा बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके अलावा वे नौलखा मंदिर और तपोवन मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त की इस यात्रा को लेकर देवघर में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+