देवघर पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, बाबा बैद्यनाथ में की विशेष पूजा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम


देवघर (DEOGHAR) : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार आज से संताल परगना के दो दिवसीय दौरे पर देवघर पहुंचे. हवाई मार्ग से देवघर एयरपोर्ट पहुंचने पर जिला प्रशासन ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. एयरपोर्ट पर ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी पत्नी और सचिव के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे, जहां जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका स्वागत किया गया. स्थानीय तीर्थ पुरोहित ने पहले उनसे संकल्प कराया, फिर गर्भगृह में ले जाकर विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा-अर्चना कराई गई.
पूजा के दौरान ज्ञानेश कुमार ने बाबा बैद्यनाथ से देश और देशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मंदिर परिसर में जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रसाद भी भेंट किया गया. इस अवसर पर झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार, संताल परगना के डीआईजी अंबर लकड़ा, देवघर के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी सौरभ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त नौलखा मंदिर के दर्शन करेंगे, इसके बाद वे एम्स जाएंगे. वहां उनकी एम्स प्रबंधन और चिकित्सकों के साथ बैठक प्रस्तावित है. आज शाम वे एक बार फिर बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचेंगे और श्रृंगार पूजा में शामिल होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. देवघर में जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि उनकी यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुचारु रूप से संपन्न हो सके.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+