चाईबासा:दतैल हाथी के उत्पात से लोग परेशान, नीमडीह गांव में वन विभाग का पुतला दहन


चाईबासा(CHAIBASA):पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड के नीमडीह गांव में शनिवार को हाथियों का आतंक को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग का पुतला दहन किया. ग्रामीणों का कहना है कि हाथी द्वारा कई दिनों से घरों को तोड़ रहा है जान माल का खतरा बना हुआ है लेकिन वन विभाग के लोग नहीं आ रहे है.ग्रामीणों के बीच आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि बहुत दुःख होता है जो सबसे बुद्धिमान और शांत जानवर हाथी आज इतना आक्रामक होता जा रहा है इसका मूल कारण हैy टाटा और रूंगटा कम्पनी के लिए जंगल पहाड़ को गलत तरीके से खदान करना और अवैध तरीके से पेड़ो को काटना और ये सब वन पदाधिकारी के द्वारा लापरवाही बरतने के कारण हो रहा है.
अब तक 22 लोगो की जान ले चुका है हाथी
आज अगर 22 लोगों का जान भी गया है तो वन विभाग ही दोषीवार है.समय रहते गंभीरता से काम करते तो इतने लोगों का जान नहीं जाता. वन विभाग हमेशा से जंगल में बसे आदिवासियों को छोटे छोटे मामलों में परेशान करते है लेकिन आज अगर गांव के लोग अपनी जान माल की सुरक्षा स्वयं नहीं बचाते तो कितने लोग मारे जाते.वन कर्मी किस लिए वेतन उठा रहे हैं उन्हें वेतन उठाने की कोई जरूतर नहीं है.वन विभाग अगर जल्द से जल्द हाथियों को उनके सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचा देते हैं तो जिला में चक्का जाम किया जायेगा.
वन विभाग से लोगो ने किया ये मांग
झारखंड सरकार जल जंगल जमीन का बात करती है लेकिन आज झारखंड में कुछ नहीं बच रहा है.jmm की सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है. उड़ीसा में मृतक परिवार को 10 लाख रुपए दिया जाता है जबकि झारखंड सरकार मात्र 4 लाख रुपए.इसलिए हमारा पार्टी मांग करती है कि मृतक परिवार को 1 करोड़ और घर का मुआवजा 10 लाख रुपए दिया जाए.
रिपोर्ट-संतोष वर्मा
4+