BREAKING:जमशेदपुर के परसुडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, बस की टक्कर से स्कूटी सवार नबालिग की मौत, लोगों ने सड़क किया जाम


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां स्कूटी सवार 15 वर्ष की एक नाबालिक की मौके पर मौत हो गई.यह हादसा परसुडीह के बारीगोड़ा फाटक के पास हुआ, जहां बस चालक की लापरवाही की वजह से स्कूटी सवार राहरगोड़ा निवासी 15 वर्षीय अंजली कुमारी ठाकुर की जान चली गई.
ड्राइवर की लापरवाही से गई जान
घटना की मिली जानकारी के मुताबिक बारीगोड़ा फाटक बंद होने की वजह से 15 साल की नाबालिग स्कूटी लेकर बस के पीछे खड़ी थी. तभी बस ड्राइवर ने बिना हैंड ब्रेक लगाया ही बस को नीचे उतार दिया और बस लुढ़क गई जिसकी वजह से पीछे खड़ी स्कूटी सवार नाबालिक इसकी चपेट में आ गई जिसकी वजह से मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.
आक्रोशित लोगों ने सड़क और रेलवे ट्रैक किया जाम
वहीं घटना के बाद बस चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क और रेलवे ट्रैक जाम कर दिया. जिसकी वजह से यातायत पूरी तरह से रूक गया.आक्रोशित लोगों का कहना है कि बस चलाक की लापरवाही की वजह से लड़की की जान गई है इसलिए उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.वही सूचना जैसी ही पुलिस को मिली मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है.
4+