BREAKING: कड़ाके की ठंड का कहर! 6 से 8 जनवरी तक राज्य के सभी स्कूल बंद, आदेश जारी


रांची (RANCHI) : राज्य में लगातार बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 6 जनवरी से 8 जनवरी तक राज्य के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. इस दौरान प्री-नर्सरी, नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए किसी भी तरह की कक्षाएं नहीं लगेंगी. यह फैसला सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित नहीं है, बल्कि सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त, अल्पसंख्यक और सभी निजी विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा.
हालांकि, सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को इन दिनों स्कूल आना होगा. उन्हें अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी और इस अवधि में गैर-शैक्षणिक कार्यों का निपटारा करना होगा. वहीं, अगर इस अवधि के दौरान किसी विद्यालय में प्री-बोर्ड परीक्षा तय है, तो उसके आयोजन को लेकर संबंधित सक्षम प्राधिकारी अपने विवेक से फैसला ले सकेंगे. यानी परीक्षा होगी या नहीं, इसका निर्णय स्थानीय स्तर पर लिया जाएगा.
4+