BREAKING: झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एम. एस. सोनक, अधिसूचना जारी


रांची (RANCHI) : मुंबई हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम. एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद केंद्रीय कानून मंत्रालय ने शुक्रवार को इस संबंध में औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी. फिलहाल झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर जस्टिस तरलोक सिंह चौहान कार्यरत हैं, जो आगामी 8 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि उनके रिटायरमेंट के साथ ही उसी दिन जस्टिस एम. एस. सोनक शपथ लेकर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस का कार्यभार संभाल सकते हैं.
न्यायिक क्षेत्र में लंबे अनुभव और सख्त लेकिन संतुलित कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले जस्टिस सोनक की नियुक्ति से झारखंड हाईकोर्ट को नया नेतृत्व मिलने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, उनके शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां जल्द शुरू होने की संभावना है.
4+