BREAKING: धनबाद में रेलवे कर्मचारी का शव तालाब से बरामद, इलाके में सनसनी


धनबाद (DHANBAD) : रेलवे कर्मचारी बिरबल का शव लोकों टैंक स्थित पप्पू तालाब से बरामद किया गया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, बिरबल को शराब पीने की आदत थी और वह अक्सर नशे की हालत में रहता था. आस-पास के लोगों ने बताया कि देर रात शौच के लिए बाहर जाने के बाद बिरबल तालाब में उतर गया. बताया जा रहा है कि नशे की हालत में होने के कारण वह तालाब से बाहर नहीं निकल सका. इसके बाद से वह लापता हो गया था.
परिजनों ने कल से बिरबल के नहीं मिलने पर आज सुबह धनबाद थाना में उसके लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि पप्पू तालाब में एक युवक का शव मिला है. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाया. परिजनों ने शव की पहचान बिरबल के रूप में की. शव देखते ही परिजन फूट-फूटकर रोने लगे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+