BREAKING:सरायकेला के बिरसा चौक पर हाईवा ने स्कूटी को मारी टक्कर पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
.jpg)
.jpg)
सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला के बिरसा चौक पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है.जहां एक हाईवा ने स्कूटी में ठोकर मार दी जिसमे पति-पत्नी घायल हो गए.पुष्पा मुखी के हाथ मे हाईवा का चक्का चढ़ गया जिससे उनका हाथ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वही पति चंद्रा मुखी को हल्की चोटे आई है.
5 साल की बच्ची सुरक्षित
हालंकी गनीमत रही कि साथ में बैठी 5 साल की बच्ची को कुछ भी नही हुआ.आदित्यपुर निवासी चंद्रा मुखी अपने पत्नी पुष्पा मुखी व 5 वर्षीय बच्ची को लेकर सुबह बडाबाम्बो अपने ससुराल गए थे, जहां से लौटने के क्रम में शाम 6 बजे सरायकेला बिरसा चौक के निकट हाईवा ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे तीनो गिर गए.
पुलिस हाईवा की तलाश कर रही है
हादसे के बाद स्थानीय लोगो की मदद से तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से पुष्पा को जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया. पुलिस मामला दर्ज कर हाईवा की तलाश कर रही है.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+