ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाया था बोरसी, पलामू में दम घुटने से नानी-नातिन की मौत, एक रेफर


पलामू: पलामू जिले में बढ़ती ठंड की वजह हुसैनाबाद थाना के फुलडीहा गांव में बोरसी के धुएं से दम घुटने से 70 वर्षीय नानी सुनहरा उर्फ मुरैना देवी और 15 वर्षीय नतिनी माया कुमारी की मौत हो गई. जबकि माया कुमारी की 40 वर्षीय मां किरण देवी गंभीर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. किरण देवी के पति बीएसएफ में हैं. घटना के संबंध में बताया गया कि सुनहरा उर्फ मुरैना देवी अपनी बेटी किरण देवी के घर फुलडीहा आई थी. ठंड अधिक होने की वजह घर के एक कमरे में बोरसी जला कर रात्रि में सो रहे थे. कमरा बंद होने की वजह कमरे में धुआं भर गया, जिससे मां बेटी और नातिन सोए रह गए. परिजनों व ग्रामीणों ने तीनों को कमरे से निकाल तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया. डा पीएन सिंह ने सुनहरा उर्फ मुरैना देवी व नातिन माया कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि स्थिति को गंभीर देखते किरण देवी का प्राथमिक उपचार कर मेदिनीनगर रेफर कर दिया है. घटना को लेकर गांव में सन्नाटा है. हुसैनाबाद पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर मामले की छान बीन में जुट गई है. घटना को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में ग्रामीणों की भीड़ जमा है. घटना को लेकर राजनीतिक गैर राजनीतिक नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है.
4+