बिग ब्रेकिंग: सरायकेला के ईचागढ़ भीषण सड़क हादसा, वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत एक घायल


सरायकेला(SARAIKELA):सरायकेला जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र आज एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया.जहां डुमटांड़ ईचागढ़ केनाल सड़क पर पाटपुर के पास शनिवार की शाम करीब साढ़े 6 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
वाहन की चपेट में आने से जीजा-साले की मौत
घटना की सुचना मिलते ही थाना प्रभारी बजरंग महतो दलवल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाशों को कब्जे में लेकर एक घायल बच्चा को अस्पताल भेज दिया.तीनों की पहचान ईचागढ़ थाना क्षेत्र के चीतरी गांव निवासी मृत शंकर सिंह 22 एवं रथु सिंह 55 वर्ष व एक अन्य बच्चा के रूप में किया गया.मिली जानकारी के अनुसार शंकर सिंह अपने जीजा रथु सिंह एवं एक 13 वर्षीय बच्चा के साथ मिलन चौक से अपना घर चीतरी जा रहे थे, जहां अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई एवं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है
घटना की सुचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. थाना प्रभारी ने बताया कि घायल का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है.लाशों का रविवार को पोस्टमार्टम हेतु सरायकेला भेजा जाएगा.वहीं उप मुखिया संतोष सिंह ने शोक संवेदना व्यक्त किया एवं मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने का मांग किया.
रिपोर्ट-वीरेंद्र मंडल
4+