BIG BREAKING: चाईबासा में भीषण मुठभेड़,चार माओवादी के ढेर होने की सूचना, 21 पहुंचा आकड़ा
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों की कार्रवाई तेज हो गई. पिछले तीन दिन से रुक रुक के मुठभेड़ जारी है. पहले 15 फिर 2 और अब 4 नक्सलियों के ढ़ेर होने की खबर सामने आई है. हलाकी आधिकारिक रूप से अब तक 17 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की गई है. देर शाम तक पुलिस मुख्यालय इस पूरे मुठभेड़ पर आधिकारिक जानकारी साझा कर सकता है.
बता दे कि गुरुवार से सारंडा के किरीबुरु थाना क्षेत्र में ऑपरेशन मेधाबुरु की शुरुआत की गई. जिसमें पहले दिन ही किरीबुरु थाना क्षेत्र में एक करोड़ के इनामी अनल दा के साथ 15 इनामी नक्सली मारे गए. इस अभियान के दूसरे दिन फिर शुक्रवार को छोटानागार थाना क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों का सामना मिसिर बेसरा के दस्ते के साथ हुआ. जिसमें दो माओवादी मारे गए. और अब अभियान के तीसरे दिन इसी इलाके में फिर मुठभेड़ की खबर सामने आई. जिसमें 4 नक्सली मारे गए है.
4+