BIG BREAKING:पाकुड़ में बमबाजी से दहशत, झिकरहट्टी गांव में दो गुटों के टकराव के बाद धमाका, जांच में जुटी पुलिस


पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झिकरहट्टी गांव में बमबाजी की घटना की सूचना से इलाके में दहशत फैल गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए जांच शुरू कर दी गई है.
दो गुटों के टकराव के बाद धमाका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार झिकरहट्टी गांव में दो गुटों के बीच आपसी विवाद चल रहा था, इसी विवाद के दौरान बमबाजी की घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस इस बिंदु पर गहन जांच कर रही है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पुष्टि की जा रही है. पुलिस घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है और यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि बमबाजी में किस प्रकार के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे और घटना के पीछे की असली वजह क्या है.
गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
सुरक्षा को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले पर जिला पुलिस की नजर बनी हुई है और हर पहलू से जांच जारी
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+