Maiya Samman Yojna का अगली किस्त का इंतजार ! बड़ी संख्या में कटा लाभुक का नाम, जानिए किसे सरकार भेजेगी पैसा


रांची(RANCHI): झारखंड सरकार की सबसे बड़ी योजना मंईयां सम्मान की 17 वीं किस्त को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राज्य सरकार के आदेश पर विभाग मंईयां सम्मान योजना की 17 वीं किस्त जारी करने की तैयारी में शुरू कर चुका है. साथ ही इस बार 17 वीं किस्त बड़ी संख्या में लाभुक को नहीं भेजी जाएगी. इस खबर में इस योजना से जुड़ी हर पहलू पर बात करेंगे. कब 17 किस्त जारी होगी और किसे योजना की किस्त भेजी जाएगी.
सबसे पहले बात मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की कर लेते है. जब इस योजना को बनाया गया. इसमें हर माह एक हजार रुपये लाभुक को दिया गया. लेकिन बाद में इसमें बदलाव करते हुए इसे 2500 रुपये कर दिया गया. अपने वादे के मुताबिक सभी लाभुक को सीधे उनके खाते में योजना की किस्त भेजी गई. हर माह की 15 से 20 तारीख के बीच में योजना की किस्त खाते में ट्रांसफर कर दी गई. शुरुआत में इस योजना में 56 लाख 61 हजार से अधिक लाभुक जुड़ी. जिन्हे चार किस्त तक सही समय पर मिला. लेकिन बाद में सत्यापन की प्रक्रिया शुरू हुई. जिसमें कई फर्जीवाड़े भी सामने आए जिसके बाद उन्हे योजना से बाहर किया गया.
अब नया साल शुरू हुआ ऐसे में नए साल में मकर संक्राति और टुसु पर्व के मौके पर भेजने की तैयारी है. सभी पात्र लाभुक के खाते में योजना की 17 वीं किस्त 2500 रुपये भेजा जाना है. सूत्रों के मुताबिक 10 जनवरी से बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा सभी लाभुक के खाते में योजना की किस्त भेजी जाएगी. इसकी तैयारी भी विभाग ने शुरू कर दी है. सभी जिला को यह आदेश दिया गया है कि समय पर किस्त भेज दिया जाए. जिससे लाभुक के चेहरे पर खुशी पर्व के समय दिखे. कोई मायूस ना हो.
अब यह जान लेते है कि किसे मंईयां सम्मान योजना की 17 वीं किस्त भेजी जाएगी. ऐसे में इस सवाल का जवाब साफ है. योजना उन्हे ही दी गई है जिनकी उम्र 18-50 साल है. ऐसे में जिन लाभुकों की उम्र 01 जनवरी 2026 को 50 साल पूरी हो गई. वैसे लाभुकों को किस्त नहीं भेजी जाएगी. क्योंकि उम्र के हिसाब से वह इस योजना की लाभ लेने के लिए पात्र नहीं है.ऐसे में अब उन्हे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
ऐसे में अब जो लाभुक योजना से बाहर होंगी उन्हे दूसरी योजना का लाभ दिया जाएगा. कई ऐसी योजना चल रही है. सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से ही वृद्ध महिलाओं के लिए वृद्धा पेन्सन दिया जाता है. जिसमें उम्र सीमा घटा कर 50 साल तक कर दी गई है. ऐसे में अगर आप मंईयां सम्मान योजना की लाभुक की पात्रता से बाहर हो रही है तो आप अपने पंचायत कार्यालय से इस योजना में आवेदन करें. आपको हर माह फिर से पैसा आना शुरू हो जाएगा.
4+