नए साल की शुरुआत में बाबा बैद्यनाथ के दर पर पहुंचे राज्यपाल, देश की तरक्की और अर्थव्यवस्था के लिए की विशेष कामना


देवघर (DEOGHAR) : नए साल 2026 के दूसरे दिन पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने झारखंड राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार देवघर पहुंचे. राज्यपाल अपने पूरे परिवार के साथ सड़क मार्ग से देवघर आए. देवघर पहुंचने के बाद उन्होंने सबसे पहले सर्किट हाउस में कुछ समय विश्राम किया. इसके बाद राज्यपाल अपने परिवार के साथ बाबा बैद्यनाथ के प्रसिद्ध बिंदु द्वार पहुंचे. यहां जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन की ओर से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
पूजा की शुरुआत स्थानीय तीर्थ पुरोहित द्वारा संकल्प कराकर कराई गई. इसके बाद राज्यपाल और उनके परिजनों को गर्भगृह ले जाया गया, जहां बाबा बैद्यनाथ का विशेष पूजन विधिवत संपन्न कराया गया. पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने बाबा बैद्यनाथ से राज्य और देशवासियों की उन्नति की कामना की. साथ ही उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाने की भी प्रार्थना की. इस अवसर पर जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी, मंदिर प्रशासन के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित मौजूद रहे. नए साल की शुरुआत में राज्यपाल की इस धार्मिक यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भी खास उत्साह देखने को मिला.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+