चार अटेम्पट में नहीं क्रैक हुआ UPSC तो बन गया फर्जी IAS अधिकारी, बड़ा शातिर निकला पलामू का लड़का


पलामू(PALAMU): यूपीएससी क्रैक कर आईएएएस अधिकारी बनना कई लोगों का सपना होता है. लेकिन यह परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है. ऐसे में जब हैदरनगर के एक युवक को चार अटेम्पट में भी सफलता नहीं मिली तो आखिर में पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह खुद फर्जी आईएएस अधिकारी बन गया. एक गाड़ी खरीदी और उसमें भारत सरकार का बोर्ड लगा कर घूमने लगा.लेकिन गलती से शुक्रवार को वह एक पैरवी करने हुसैनाबाद थाना पहुंचा. जहां उसकी कलई खुल गई. और सलाखों के पीछे पहुँच गया.
पूरे मामले में हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दो जवानरी को हुसैनाबाद थाना में एक युवक अपने रिस्तेदार की पैरवी करने पहुंचा था. वह खुद को ओडिसा कैडर का 2014 का आईएएस अधिकारी बता रहा था. जब उससे थानेदार ने पूछताछ की तो उसने बताया कि आईएएस अधिकारी है. लेकिन फिर उसने बताया कि CO इसी बीच उसके बात में विरोधाभास दिखा.जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की सूचना दी. और तहकीकात शुरू की गई.
जिसमें पता चला कि 2014 बैच का कोई भी आईएएस अधिकारी या यूपीएससी के परीक्षा में सफल नहीं हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. और उसके कुकही स्तिथ आवास पहुंची. पूछताछ करने पर पुलिस को जानकारी मिली की उसके पिता का सपना था की वह आईएएस अधिकारी बने. लेकिन चार बार परीक्षा देने के बाद भी वह सफल नहीं हुआ. जिसके बाद खुद फर्जी आईएएस बन कर ठगी करने लगा.
आरोपी का नाम राजेश कुमार है. 6–7 वर्षों से फर्जी अधिकारी बनकर घूमने की बात पूछताछ में कबूली है. राजेश कुमार हैदरनगर थाना क्षेत्र के कुकही गांव का रहने वाला है. तलाशी में फर्जी आईपीटीएएफएस आईडी कार्ड, मोबाइल, कोचिंग आईडी और कार पर लगा “भारत सरकार, सीएओ दूरसंचार विभाग” लिखा नकली नेम बोर्ड बरामद हुआ.
मामले में हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 01/26 (दिनांक 02.01.26) दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. आरोपी युवक की गिरफ़्तारी हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस. मोहम्मद याकूब के निर्देशन में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने किया. छापेमारी टीम में बबलू कुमार,धनंजय गोप,मुकेश कुमार सिंह व रमन यादव शामिल थे.
4+