शराब, गांजा के बाद अफीम चट कर गए रांची के नशेड़ी चूहे! नामकुम से सामने आया चौकाने वाला मामला
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड के चूहे नशेड़ी हो गए. शराब गाँजा के बाद अब अफीम को साफ कर दिया. वह भी थाना में बैठ कर चूहों ने अफीम को साफ किया है. जिसकी चर्चा अब पूरे झारखंड में है. यह मामला रांची के नामकुम थाना से सामने आया है. जहां डोडा गायब हो गया. और पुलिस ने कोर्ट में बताया कि चूहों ने हाथ साफ कर लिया. बस अब डोडा चोर चूहे की तलाश पुलिस कर रही है और डोडा के साथ गिरफ़्तार हुए आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया. यह मामला पुलिस की बड़ी लापरवाही से सामने आया है. जिसमें नामकुम पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया.
दरअसल झारखंड में हाल के दिनों में बेचारे चूहे बदनाम हो गए. पहले धनबाद में महंगी शराब को गटक लिया. इसके बाद ओरमांझी में थाना के मालखाना में रखे गाँजा पीने का आरोप भी चूहों पर लगा.लेकिन अब डोडा गायब हुआ तो इसका भी इल्जाम चूहे पर ही लगा है. और खुद पुलिस ने यह बता दिया कि डोडा के चूर्ण को चूहों ने साफ कर दिया है. जबकि बाकी बोरे में रखा डोडा आसमान के नीचे नष्ट हो गया.
मामला 2019 का है. जब नामकुम पुलिस ने 31 मार्च की रात डोडा की एक बड़ी खेप पकड़ी. बोलेरो पिकअप में लदे 836 किलो डोडा जब्त करने का दावा किया. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया. साथ ही मौके से दो बाइक भी जब्त की. लेकिन अब जब चार्जशीट दाखिल हुई कोर्ट में गवाही हुई. तो गवाहों के बयान में भी विरोधाभास दिखा.
इस पूरे केस में नामकुम थाना पुलिस ने 7 गवाह पेश किए. सभी कोर्ट तक भी पहुंचे. लेकिन जब जज साहब के सामने सभी की गवाही हुई तो इसमें एक गवाह ने बताया कि प्रत्येक बोरे में 15 KG डोडा था. जबकि एक गवाह ने कहा कि 200 केजी डोडा जब्त किया गया. वहीं केस के अनुसंधान पदाधिकारी ने 836 केजी डोडा होने की बात कही. इसके साथ ही जब कोर्ट ने पूछा की डोडा कहा है इसपर जवाब मिला की FSL की टीम ने चार डब्बे में सैम्पल लिया था उसमें से तीन डब्बा को चूहे ने साफ कर दिया. बाकी बचे डोडा खुले आसमान के नीचे खराब हो गए.
इतना ही नहीं गवाह और चूहे के बाद जब कोर्ट ने जब्ती सूची को देखा तो उसमें समय चार बजे का लिखा था. वहीं गिरफ़्तारी मेमऊ में सुबह 8 बजे का जिक्र था. बस कोर्ट को लगा की मामला अपने आप में संदेह वाला है. अलग अलग बयान और चूहे की बात सुन कर आरोपी को गवाह और सबूत ना होने पर बरी कर दिया.
अब यह पूरा मामला चर्चा में बना है. आखिर कैसे रांची पुलिस काम कर रही है. हर बार चूहे कैसे नशे के समान को चट कर रहे है. पूरी कहानी क्या है. कहीं धनबाद के जैसे रेंगने वाले चूहे तो नशे के सामना गायब नहीं कर रहे है. अब पूरे मामले की जब जांच होगी तो सच्चाई सामने आएगी.
4+