धनबाद के कतरास कॉलेज में ABVP ने जड़ा ताला, शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार मामले में प्राचार्य से इस्तीफा की मांग


धनबाद : जिले के कतरास में स्थित कतरास कॉलेज में अर्थशास्त्र की शिक्षिका अंकिता झा के साथ प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए. छात्रों ने कॉलेज में ताला लगाकर विरोध जताया और प्राचार्य के इस्तीफा देने की मांग की.
छात्र नेता सुभम हज़ारी ने कहा कि जब कॉलेज में शिक्षिका ही सुरक्षित नहीं है तो छात्र कैसे सुरक्षित रहेंगे. प्राचार्य बांग्लादेशी विचारधारा से प्रेरित होकर शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार किया.
वहीं प्राचार्य वीरेंद्र कुमार ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि शिक्षिका का विरोध मेरे साथ व्यक्तिगत नहीं हुआ है. पैसे के लेनदेन को लेकर शिक्षिका और कर्मचारी के बीच मेरे चैंबर में उलझ गए थे. जिसके बाद मेरे द्वारा दोनों को चैंबर से जाने को कहा था कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया है.
रिपोर्ट - नीरज कुमार
4+