रांची में अपार्टमेंट की छत से कूदकर महिला ने दी जान, इलाके मैं फैली सनसनी


रांची (RANCHI): राजधानी रांची के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शीतल अपार्टमेंट में रहने वाली आकांक्षा नाम की महिला ने अपार्टमेंट की छत से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मिली जानकारी के अनुसार, आकांक्षा कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. मंगलवार को वह अपार्टमेंट की छत पर गई और अचानक नीचे कूद गई. आसपास मौजूद लोगों ने जब यह देखा तो तुरंत महिला को गंभीर हालत में सेवा सदन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि महिला का अपने ससुराल पक्ष के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी वजह से वह मानसिक तनाव में थी और काफी परेशान रह रही थी. आशंका जताई जा रही है कि इसी तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका के परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सके.
फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर मानसिक तनाव और पारिवारिक विवादों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
4+