पलामू में सड़क सुरक्षा माह के तहत अनोखी पहल, नियम तोड़ने वालों को पहनाई गई फूलों की माला


पलामू (PALAMU): जिले में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक “सीख से सुरक्षा, टेक्नोलॉजी से बदलाव” थीम के तहत सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में शुक्रवार को शहर के छःमुहान चौक पर ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन विभाग ने अनोखा तरीका अपनाया. बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों और बिना सीट बेल्ट कार चलाने वालों को रोककर उन्हें गेंदे के फूल की माला पहनाई गई और प्यार से यातायात नियमों की जानकारी दी गई. वहीं, जो बाइक सवार हेलमेट पहनकर चल रहे थे, उन्हें गुलाब का फूल देकर धन्यवाद कहा गया.
इस मौके पर जिला परिवहन कार्यालय के सड़क सुरक्षा से जुड़े सदस्य और ट्रैफिक प्रभारी सतेंद्र दुबे ने वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट सिर्फ चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपनी जान की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं.
नियम नहीं मानने पर होगी कार्रवाई : उपायुक्त
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस ने कहा कि फिलहाल लोगों को फूल देकर नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी यातायात नियमों का पालन नहीं किया गया, तो नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने सभी से सुरक्षित भविष्य के लिए प्रशासन का सहयोग करने की अपील की.
4+