बालू तस्कर ने मामूली विवाद पर बाइक सवार पर चढ़ाया ट्रैक्टर,एक की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम


धनबाद(DHANBAD):धनबाद में बालू तस्कर और अवैध बालू की ढुलाई में लगे ट्रैक्टर चालकों का मनोबल सातवें आसमान पर है.आलम यह है कि अब ये इंसान की हत्या तक करने से गुरेज नहीं कर कर रहें है. ताजा मामला शुक्रवार को कतरास थाना क्षेत्र में देखने को मिला. जहां अवैध बालू ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर चालक से एक बाइक सवार की हुई मामूली विवाद पर ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार पर ट्रैक्टर चढ़ा उसकी जान ले ली.
बाइक सवार पिता-पुत्री की बहस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज सुबह कंको मूसा पहाड़ी पुल के पास राजगंज-महुदा एनएच- 32 पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के रौंग साइड से आने पर एक बाइक सवार पिता-पुत्री की बहस हो गई.जब बाइक सवार व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो गुस्साए ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार पिता-पुत्री पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया.जिसमे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसकी पुत्री इस घटना में बाल-बाल बच गई.
एक की मौत
मृतक की पहचान महावीर महतो (50) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शी धनंजय और मृतक की पुत्री के अनुसार, महावीर महतो अपनी बेटी के साथ बाइक से जा रहे थे.इसी दौरान सड़क पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद ट्रैक्टर चालक ने जानबूझकर बाइक सवार को रौंद दिया और मौके से फरार हो गया.हादसे में महावीर महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पुत्री बाल-बाल बच गई, लेकिन वह गहरे सदमे में है.
इलाके में आक्रोश
घटना की खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया. गुस्साए लोगों ने राजगंज-महुदा मुख्य मार्ग एनएच- 32 जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. प्रदर्शनकारी अवैध बालू कारोबार पर रोक लगाने और आरोपी चालक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे है.
फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू
सूचना मिलते ही कतरास थाना, तेतुलमारी थाना, बाघमारा और बरोरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है. वही, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी गई है. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है.वहीं, गर्मिन स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे है.स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू की ढुलाई निरन्तर होता है, जबकि पुलिस कोई कार्रवाई नही करती है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+