रांची की वृंदा ग्रीन सोसाइटी में रास्ते को लेकर मचा बवाल, 300 से ज्यादा घरों का रास्ता बंद करने की कोशिश


रांची (RANCHI): राजधानी के मोरहाबादी थाना क्षेत्र के कुसुम विहार (रोड नंबर 9) स्थित वृंदा ग्रीन सोसाइटी में बीती रात करीब 300 से अधिक घरों के रास्ते को बंद करने की कोशिश का मामला सामने आया है. सोसाइटी के बिल्डर रिपुंजय सिंह ने इस संबंध में बरियातू थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
बिल्डर का कहना है कि सोसाइटी के अंदर फ्लैटों के बीच आने-जाने के लिए 40 फीट चौड़ा रास्ता है, जिसे कुछ लोग मिलकर बंद करने की कोशिश कर रहे हैं. शिकायत के अनुसार ब्लॉक बी, सी और डी में रहने वाले कुछ लोगों ने पहले टीन शेड लगाकर रास्ता रोका और फिर उसके सहारे पक्का निर्माण शुरू कर दिया. जबकि यह मामला अभी हाईकोर्ट में चल रहा है.
आरोप है कि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने जेसीबी मशीन से सोसाइटी की बाउंड्री वॉल तोड़ दी. घटना के समय पत्थरबाजी भी हुई, जिससे कई फ्लैटों की खिड़कियों के शीशे टूट गए और कुछ गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं. बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले भी इसी तरह बाउंड्री को नुकसान पहुंचाया गया था.
वहीं दूसरी ओर, निर्माण कार्य के विरोध में सोमवार को जेसीबी से सोसाइटी की बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने सोसाइटी में रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है और बिल्डर की शिकायत की जांच की जा रही है.
सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि वे पिछले 10–12 सालों से यहां रह रहे हैं. उनका आरोप है कि बिल्डर पूर्व दिशा में एक नई बहुमंजिला इमारत बना रहे हैं और RIMS प्रशासन द्वारा उनका रास्ता बंद किए जाने के बाद अब वे सोसाइटी के रास्ते का इस्तेमाल करना चाहते हैं.
4+