निरसा बाजार में भीषण आग, एक दर्जन फुटपाथ दुकानें जलकर खाक, लाखों का हुआ नुकसान


निरसा (NIRSA): नए साल की रात निरसा बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब फुटपाथ पर लगी दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आकर करीब एक दर्जन दुकानें जलकर पूरी तरह राख हो गईं. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, इस हादसे में 25 से 30 लाख रुपये तक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह आग बीती रात इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कई दुकानें उसकी चपेट में आ गईं. घटना की सूचना मिलते ही मैथन डीवीसी की सीआईएसएफ फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
सीआईएसएफ की तत्परता के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया, जिससे आग आसपास के इलाकों और पूरे निरसा बाजार में फैलने से बच गई. फायर ब्रिगेड की सक्रियता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई.
हालांकि, आग लगने से प्रभावित दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि उनकी दुकानें और सामान पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनके सामने परिवार के पालन-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.
प्रशासन की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रभावित दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
4+