जमशेदपुर के जुगसलाई में भीषण चोरी, शादी वाले घर से चोरों ने उड़ाये 25 लाख के गहने


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के नया बाजार रामटेकरी रोड फिरंगी चौक में चोरों ने बीती रात बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गये. इन चोरों ने करीब 25 लाख रुपये के गहने और नगद की चोरी कर ली है. इस मामले में जुगसलाई थाना में एक एफआइआर दर्ज किया गया है.
शादी वाले घर से चोरों ने उड़ाये 25 लाख के गहने
नया बाजार निवासी सुखविंदर सिंह सग्गु ने बताया कि उनके घर में शादी थी. इस कारण बहुत मेहमान आये हुए थे. इसी बीच 21 जनवरी की सुबह करीब 3 बजे एक अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में घुसकर चोरी कर ली गयी.सीसीटीवी में भी यह घटना कैद हुई है.
पुलिस कर रही है मामले की जांच
चोरी की गयी सामान में सोने का 60 ग्राम का दो कड़ा, 30 ग्राम का दो पीस सोने का अंगुठी, 20 ग्राम का सोने की चेन, 5 ग्राम का सोने का लॉकेट, 4 पीस 40 ग्राम का कान की बाली, 12 पीस 150 ग्राम का चांदी की चूड़ी, 10 हजार रुपये कीमत की दो घड़ी और 30 हजार रुपये नगद की चोरी की है. इस मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+