पाकुड़ के तारापुर गांव में बड़ा सड़क हादसा, ट्रेलर की चपेट में आया 12 वर्षीय बच्चा, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम


पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकुड़–हिरणपुर मुख्य सड़क पर तारापुर गांव के पास सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने सड़क किनारे मौजूद एक 12 वर्षीय बच्चा को कुचल दिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चे को तुरंत इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल, पाकुड़ पहुंचाया.
ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है. हादसे की खबर फैलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो उठे.ग्रामीणों ने ट्रेलर की तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह बताते हुए सड़क पर जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
ग्रामीणों ने की दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों ने की दोषी चालक पर सख्त कार्रवाई, पीड़ित परिवार को मुआवजा और सड़क पर स्पीड ब्रेकर व सुरक्षा व्यवस्था की मांग की. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया. पुलिस ने ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल इलाके में तनाव का माहौल है, वहीं ग्रामीण प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद लगाए बैठे है.
रिपोर्ट: विकास कुमार
4+