राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में मिलन समारोह, राज्य के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे थे छात्र


धनबाद : शास्त्री नगर स्थित राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को वर्ष 1994 बैच के छात्रों का मिलन समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बैच के सभी छात्र एकत्रित हुए और अपने स्कूल जीवन की यादों को फिर से जीवंत किया. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सरस्वती वंदना की और ठीक उसी तरह गतिविधियों में शामिल हुए जैसे वे स्कूल के दिनों में किया करते थे.
राज्य के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचे थे छात्र
समारोह में मौजूद विद्यालय के पूर्व प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि 1994 बैच के छात्र राज्य के अलग-अलग हिस्सों से यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि इतने वर्षों बाद भी छात्रों का अपने विद्यालय से जुड़ाव बना हुआ है. छात्र सुबह की प्रार्थना सभा से लेकर कक्षा में बैठने तक स्कूल के समय की तरह हर गतिविधि को फिर से जीते नजर आए.
भावुक रहा पल
वहीं पूर्व छात्र रंजीत सिंह ने बताया कि लंबे समय बाद सभी मित्रों से मिलना भावुक पल रहा. उन्होंने कहा कि इस मिलन समारोह के माध्यम से सभी ने एक-दूसरे के सुख-दुख साझा किए और अपने छात्र जीवन की यादों को ताजा किया.
रिपोर्ट – नीरज कुमार
4+