धनबाद की बेलगाम ब्लैक स्कॉर्पियो की शिकायत पहुंची मंत्री के पास,तो क्या हुआ आदेश, अब आगे क्या!


धनबाद(DHANBAD) : @ डीसी धनबाद एवं @ धनबाद police. इस विषय पर इतना ही कहना चाहूंगा कि इन महाशय को एक परिवहन विभाग द्वारा सही नंबर प्लेट बनवाकर उपायुक्त जिला कार्यालय या पुलिस जिला मुख्यालय बुलाकर शुभकामनाओं के साथ उपहार स्वरूप भेंट करें. उनकी तस्वीर उनके पारितोषिक के साथ साझा करें. ऐसा नंबर प्लेट लगाकर लोग जुर्म को बढ़ावा दे रहे हैं, तो इन्हें जुर्माना भी भरना होगा. त्वरित कार्रवाई करें. झारखंड के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ के पास जब धनबाद के एक बेलगाम स्कॉर्पियो की शिकायत पहुंची, तो उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर यह निर्देश धनबाद जिला और पुलिस प्रशासन को दिया है.
ब्लैक स्कॉर्पियो की क्या है कहानी ,छूट की क्या है वजह
दरअसल, सोशल मीडिया पर धनबाद में एक ब्लैक स्कॉर्पियो का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी बिना आरटीओ रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सड़कों पर दौड़ रही है. ताज्जुब है कि इस वाहन पर पुलिस का स्टीकर भी लगा हुआ है. फिलहाल धनबाद में पुलिस लगातार यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ अभियान चला रही है. चालान काटने का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है.
यह आकड़ा भी बहुत कुछ बताता है ,सक्रियता पर सवाल भी
एक आंकड़े के अनुसार धनबाद के लोगों ने 2025 में साढ़े पांच करोड़ से अधिक का ट्रैफिक चालान दिया है. यह पिछले वर्ष से बहुत अधिक है. जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा हेलमेट के लिए चालान वसूला गया है. बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चालकों से भी वसूली की गई है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रखी है. ऐसे में यह स्कॉर्पियो चर्चा का विषय बनी हुई है. इसकी शिकायत जब झारखंड के परिवहन मंत्री के पास पहुंची तो उन्होंने आदेश दिया. परिवहन मंत्री ने इस पोस्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+