कपड़ा व्यापारी ने महिला स्वीपर को झाड़ू से पीटा, फिर दी गंदी-गंदी गालियां, वीडियो वायरल होते ही थाना पहुंचा मामला


धनबाद(DHANBAD):झरिया थाना क्षेत्र के अशोक नगर में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है.पेशे से झाड़ू लगाने का काम करने वाली महिला मंजू देवी के साथ एक दुकानदार द्वारा मारपीट और बदसलूकी का आरोप लगा है. पीड़िता मंजू देवी झरिया के कोयरीबांध की रहने वाली है.पीड़िता के अनुसार, वह रोज़ की तरह सफाई कार्य कर रही थी.
दुकानदार ने झाड़ू से महिला के कान, हाथ और सिर पर वार किया
इसी दौरान एक दुकानदार ने उन्हें बुलाकर अलग-अलग जगह सफाई करने को कहा.पास में शौच किया हुआ था, जिसे साफ करने के लिए जब वह गई, तभी दुकानदार ने अचानक उनका झाड़ू छीन लिया और साड़ी पकड़कर खींचते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.आरोप है कि दुकानदार ने झाड़ू से महिला के कान, हाथ और सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गई.
दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज
घटना के बाद महिला ने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद परिजन और पड़ोसी महिला को लेकर झरिया थाना पहुंची और आरोपी दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने न्याय की मांग करते हुए कहा कि उसके साथ हुई घटना अपमानजनक और अमानवीय है.वहीं थाना पहुंचे लोगों ने भी आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+