रांची में घर से बिस्किट लेने गए भाई-बहन रहस्मय तरीके से गायब, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): राजधानी रांची में दो मासूम बच्चे रहस्मय तरीके से गायब हो गए. धुर्वा थाना क्षेत्र के रहने वाले अंश (07 साल) और आंशिका 6 वर्ष शुक्रवार से गायब है. दोनों का कोई सुराग कही नहीं मिला है. आखिर में पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिससे उनकी कोई जानकारी मिले. लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी दोनों बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आस पास के जिला में भी बच्चे की तस्वीर शेयर की गई है. जिससे उनकी कोई जानकारी मिल सके.
बच्चे के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर 2 बजे घर से बिस्किट लेने के लिए निकले थे. जिसके बाद वापस नहीं लौटे. अपने स्तर से काफी खोज बिन करने के बाद जब कोई जानकारी नहीं मिली तो फिर पुलिस को सूचना दी गई है. दोनों बच्चे के लापता होने से घर के लोग डर और दहशत के साए में है. आखिर दोनों कहा गए यह सोच कर माँ नीतू देवी बेहोश हो जा रही है. किसी अनहोनी की आशंका से पूरा परिवार डरा हुआ है. पुलिस ने गुहार लगा रहा है कि उनके बच्चे को सकुशल बरामद कर घर पहुंचा दे.
दोनों बच्चों को आखरी बार लोगों ने शालीमार बाजार के पास देखा था. दोनों एक साथ ही थे. लेकिन इसके बाद वह किधर गए इसकी कोई जानकारी नहीं है. बच्चे की तलाश पुलिस कर रही है. रांची के सिटी एसपी पारस राणा खुद पूरे मामले पर नजर बनाए है. उन्होंने परिजनों को हिम्मद दी है कि दोनों बच्चे को वापस लाने के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. उनकी पूरी टीम हर बिन्दु पर जांच कर रही है. जिससे दोनों बच्चे जल्द ही लौट जाए.
4+