बड़ी खबर: सांस की तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती हुई सोनिया गांधी, जानिए अब कैसी है उनकी सेहत, डॉक्टरों ने दी हेल्थ अपडेट


टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में इलाज के बाद उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है, जिससे समर्थकों को राहत मिली है. अस्पताल के मुताबिक, सोनिया गांधी को सोमवार रात सांस लेने में दिक्कत और खांसी की शिकायत के बाद अस्पताल लाया गया था. जांच में सामने आया कि उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बढ़ गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती रखकर निगरानी में रखने का फैसला किया.
सर गंगा राम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. अजय स्वरूप के अनुसार कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, और मेडिकल जांच में पता चला कि ठंडे मौसम और प्रदूषण के मिले-जुले असर के कारण उनका ब्रोंकियल अस्थमा थोड़ा बिगड़ गया था. डॉ. स्वरूप ने कहा कि एहतियात के तौर पर उन्हें आगे की निगरानी और इलाज के लिए भर्ती किया गया है. उनकी हालत अभी स्थिर है. वह इलाज पर अच्छी प्रतिक्रिया दे रही हैं और उन्हें एंटीबायोटिक्स और दूसरी सहायक दवाएं दी जा रही हैं. उनकी हालत में सुधार के आधार एक या दो दिन में उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करने का फैसला करेंगे. फिलहाल सोनिया गांधी को छाती रोग विशेषज्ञ की देखरेख में रखा गया है. इलाज के दौरान उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर बनी हुई है और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं.
गौरतलब है कि सोनिया गांधी लंबे समय से पुरानी खांसी की समस्या से जूझती रही हैं. कुछ महीने पहले उन्हें पेट की बीमारी के कारण दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. फरवरी में उन्हें एक दिन के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस दौरान वह गैस्ट्रोएंटरोलॉजी स्पेशलिस्ट की देखरेख में थीं. इससे पहले, 19 जून को सोनिया गांधी को पेट से जुड़ी बीमारी के इलाज के बाद दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. 79 साल की सीनियर नेता को पेट में इन्फेक्शन की शिकायत के बाद 15 जून को भर्ती कराया गया था.
4+