दिल्ली ATS की बड़ी कार्रवाई: जमशेदपुर से दो पासपोर्ट वाला शख्स गिरफ्तार, अफगानिस्तान और पाकिस्तान से जुड़ा है कनेक्शन !


जमशेदपुर : दिल्ली के आर के पुरम थाना की एटीएस की टीम और झारखंड पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में देर रात जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद लाइन से पुलिस ने हाजी अख्तर शाह को उसके तीन लोगों के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दो लोगों को छोड़ दिया गया और हाजी अख्तर शाह को मेडिकल करा कर दिल्ली आर के पुरम थाना की टीम उसे दिल्ली ले गई.
हाजी अख्तर के पास थे दो पास्पोर्ट
बताया जाता है कि इस हाजी अख्तर के पास दो-दो पासपोर्ट थे. एक पासपोर्ट अफगानिस्तान का था तो दूसरा पाकिस्तान का. अभी 15 दिन पहले ही यह अफगानिस्तान से वापस इंडिया आया था और जमशेदपुर में रह रहा था मुख्य रूप से यह अपने अन्य परिवार के लोगों के साथ जमशेदपुर में सूद ब्याज का काम करता है.
मकान मालिक सुखबीर सिंह ने बताया कि वर्षों से इसके परिवार के लोग यहां रहते हैं. इन्होंने एक बड़ा चौंकाने वाला बात बताया की यह यहां के वोटर भी हैं. आखिरकार यहां का वोटर वह कैसे हो सकता है अगर यह अफगानिस्तान का है तो इंडिया का वाटर कैसे हो सकता है यह भी एक जांच का विषय है फिलहाल एटीएस की टीम उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराकर ट्रांसिट रीमांड पर दिल्ली ले गई है.
रिपोर्ट – रंजीत ओझा
4+