स्वामी विवेकानंद की 163वीं जयंती मनी, आदमकद प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण


धनबाद : युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की आज 163वीं जयंती के मौके पर धनबाद के सिटी सेंटर स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर बंगाली वेलफेयर सोसाइटी धनबाद के द्वारा पुष्प गुच्छ व माल्यार्पण कर उनके आदर्श को याद करते हुए उनकी जयंती मनाई गई. जिसमें समाज के युवा समाजसेवी व प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.
जयंती पर स्वामी विवेकानंद के आदर्श उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर कैसे आज की युवा पीढ़ी चले जिसपर सभी ने अपने अपने विचारों को रखा. समाज में समानता का अधिकार, युवा खुद को कैसे अपने जीवन में आगे बढ़े इसको लेकर उन्होंने हमेशा कहा था कि युवाओं जागो और अपने लक्ष को हासिल करने के लिए तबतक तक प्रयास करते रहो जबतक तुम्हे लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए।
4+