प्रसव के दौरान नवजात की गई जान, परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल


धनबाद : जिले के बाघमारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सपुरा में स्थित राज नर्सिंग होम में गर्भवती महिला सरिता कुमारी के प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी.नवजात की मौत होने पर परिजनों ने जमकर अस्पताल में बवाल काटा. अस्पताल संचालक से परिजनों की बहसबाजी होते होते मारपीट तक की नौबत आ गई. देखते ही देखते अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. गुस्साए परिजनों को पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत किया. परिजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. वही अस्पताल प्रबंधन ने इलाज में लापरवाही से इनकार किया.
4+