दिशोम गुरु की तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण,केक काटकर मनाया गया जन्मदिन


धनबाद : झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय शिबू सोरेन के जन्मोत्सव के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा के द्वारा रविवार को रणधीर वर्मा चौक पर श्रद्धा एवं सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा केक काटकर उनका जन्मोत्सव मनाया गया गया. इस दौरान मौके पर उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने दिशोम गुरु के विचारों और संघर्षों को आत्मसात करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
4+