विकसित भारत जी राम जी कानून, ग्रामीण परिवेश का पूर्ण विकास समाहित


साहिबगंज : भारत सरकार ने 2047 तक देश के ग्रामीण जन-जन का विकास करने के उद्देश्य से विकसित भारत जी राम जी कानून लेकर आया. जिसमे ग्रामीण परिवेश का पूर्ण विकास समाहित हैं. यह बात आज साहिबगंज में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य अनंत ओझा ने अपने कार्यालय में कहा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गणेश तिवारी, नगर अध्यक्ष बिनोद चौधरी, नगर परिषद पूर्व उपाध्यक्ष रामानंद साह, तालझारी मण्डल अध्यक्ष राजेश मण्डल सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
100 दिन को बढाकर 125 दिन करने का काम
अनंत ओझा ने कहा जिससे घबराकर कांग्रेस देश में झूठा प्रलाप करने का काम कर रही हैं. इस कानून में सरकार ने 100 दिन को बढाकर 125 दिन करने का काम किया हैं. इस मनरेगा कानून में जो भ्रष्टाचार ब्याप्त था उसे दूर कर पुरा पारदर्शी बनाया गया हैं.
राज्य सरकारों को जिम्मेदारी
इसमें राज्य सरकारों की भी जिम्मेदारी तय कि गई हैं जिससे कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले घबराये हुए हैं. इसलिए देश के लोगो को कार्यक्रम के माध्यम से गुमराह करने का कुत्सित प्रयास कर रहा हैं. कांग्रेस को राम नाम से घोर आपत्ति हैं और महात्मा गाँधी के नाम पर खेल करने का कोशिश हैं. जबकि महात्मा गाँधी के जीवन के कण कण में भगवान राम समाए हुए थे. इसलिए उन्होंने अपने अंतिम शब्द के रूप में हे राम कहा. कांग्रेस और उसके साथी गठबंधन कभी भी देश को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहता हैं.
रिपोर्ट : गोविंद ठाकुर
4+