हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, घरों को किया क्षतिग्रस्त, फसल को पहुंचाया नुकसान


चान्हो (CHANHO) : जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्तपात मचाया है. यह घटना है चान्हो प्रखंड अंतर्गत बेयासी पंचायत के गुडगुड़िया टोली में मंगलवार रात का जहां 9 जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और खेतों में लगी फसलों को भी नष्ट कर डाला, जिससे ग्रामीणों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार फागी उरांव (पति फागुनी उरांव), गांदरू उरांव (पिता सरूवा उरांव) एवं जुबी उरांव (पिता बोधे उरांव) के घरों के साथ-साथ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई. वहीं गोपाल उरांव (पिता गूंदा उरांव) की लगभग 2 एकड़ में लगी आलू की फसल हाथियों के झुंड ने तबाह कर दी, जबकि सही उरांव (पिता लच्छू उरांव) की मटर की फसल भी नुकसान की चपेट में आ गई.
घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में स्थायी लाइट की व्यवस्था, हाथियों की निगरानी तथा तत्काल सुरक्षा उपाय करने की मांग की है. इस मामले में चान्हो प्रखंड झामुमो के प्रखंड उपाध्यक्ष इमरान अंसारी ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे डालटनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने को बाध्य होंगे.
4+