जमशेदपुर में 20 फिट का अजगर सांप मिला, लोगों के बीच बना रहा कौतूहल का विषय


जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर तीन के पुलिया के पास 20 फिट का अजगर सांप मिला. अजगर सांप इतना बड़ा था की उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. अजगर सांप को देख सभी हैरान थे. बस्ती इलाके मे किसी ने इतना बड़ा अजगर सांप नहीं देखा था. जिसके बाद सांप को देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गईं.
स्नैक कैचर ने पकड़ा सांप
उसके बाद लोगों नर सांप पकड़ने वाले को फोन कर बुलाया. जिसके बाद सांप पकड़ने वाले ने काफी मसक्क्त से 20 फिट का अजगर सांप को पकड़ा. स्नैक कैचर सांप को गहने जंगलो मे छोड़ने का काम करते है. शहर मे स्नैक कैचर है जो कंही भी किसी प्रकार का सांप निकलता है तो उसे पकड़ कर जंगल मे छोड़ने का काम करते ह. बस्ती इलाके मे 20 फिट का अजगर सांप देख सभी हैरान थे.
रिपोर्ट – रंजीत कुमार ओझा
4+