नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में सवर्ण को मिले 10% आरक्षण : करणी सेना


धनबाद ( DHANBAD ) : एक निजी होटल में करणी सेना की प्रेस वार्ता आयोजित हुई. इस प्रेसवार्ता में राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, राष्ट्रीय प्रभारी प्रहलाद सिंह खींची और झारखंड प्रदेश धनबाद जिला टीम के पदाधिकारी उपस्थित रहे. प्रेस वार्ता में करणी सेना के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों और विचारों को पत्रकारों के सामने रखा.
जातिवाद की विचारधारा नहीं रखती
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि करणी सेना कभी जातिवाद की विचारधारा नहीं रखती बल्कि सभी जातियों का साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और साथ हीं विकास में भी साथ देती है. उन्होंने कहा कि करणी सेना का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के लोगों को एकजुट करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है.
प्रेस वार्ता में कहा गया की झारखंड में और भवन की बाध्यता जो खरीद बिक्री होनी चाहिए उसे खत्म होनी चाहिए जैसा कि कई राज्यों में हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह बाध्यता गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ी बाधा है जो अपने सपनों को साकार नहीं कर पा रहे हैं और भविष्य उज्जवल नहीं कर पा रहे हैं.
दिया जाना चाहिए आरक्षण
करणी सेना ने मांग की कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में स्वर्ण को 10% आरक्षण दिया जाना चाहिए ताकि गरीब स्वर्ण की भविष्य सुधर सके. उन्होंने कहा कि यह आरक्षण गरीब स्वर्ण वर्ग के लोगों को समाज में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा.
महत्वपूर्ण अध्याय होगा
करणी सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि रविवार को करणी सेना की एक महान जुटान होगी जिसमें सरकार से अपील की जाएगी कि नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में स्वर्ण को 10% आरक्षण मिले और जमीन, भवन में जो खरीद बिक्री की जो बाध्यता है उसे खत्म किया जाए. उन्होंने कहा कि यह जुटान करणी सेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय होगा और सरकार को अपनी मांगों को मजबूती से रखने का अवसर प्रदान करेगा. प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों ने करणी सेना के पदाधिकारियों से कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया.
4+