पलामू में प्रिंस खान का शूटर करने वाला था स्वर्ण कारोबारी को टारगेट, तभी पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
.jpg)
.jpg)
पलामू(PALAMU): दुबई में बैठक कर झारखंड में गैंग चलाने वाला गैंगस्टर प्रिंस खान अब पलामू तक पहुंच गया. पहले पलामू में बड़े स्वर्ण कारोबारी को धमकी भरा फोन आया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया और अब प्रिंस खान के शूटर को सलाखों के पीछे भेज रही है. पहले दो शूटर की गिरफ़्तारी हुई और अब देर रात फिर एक कामयाबी पुलिस को मिली. जब चेकिंग के दौरान प्रिंस गैंग के शूटर तूफ़ानी हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 1 जनवरी की रात शहर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयल नदी किनारे ओवरब्रिज के नीचे एंटीक्राइम चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इस दौरान एक बाइक पर युवक पहुंचा पुलिस को देख कर वह भागने लगा. जिसके बाद पुलिस जवानों ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी तलाशी ली गई.जिसमें उसके पास देशी कट्टा और कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया.
जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम शाहरूख अली (25 वर्ष), पिता जाफर अली उर्फ तुफानी, निवासी हुसैन नगर पहाड़ी मुहल्ला, थाना शहर, जिला पलामू बताया. युवक ने यह भी खुलासाकिया की वह प्रिंस खान के संपर्क में था. शहर में रंगदारी ना देने वाले कारोबारियों को टारगेट करने की तैयारी थी. गोली चला कर दहशत फैलाने की योजना थी. वह प्रिंस खान के संपर्क में था और स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की योजना बनाई गई थी.
युवक के पास से देशी कट्टा, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन तथा मोटरसाइकिल बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
4+