झारखंड उत्पाद विभाग में बड़ा फेरबदल: रांची को मिले दो नए सहायक उत्पाद आयुक्त, प्रशासनिक हलचल तेज


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड के मद्य एवं उत्पाद विभाग में एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिला है. विभाग की कार्यप्रणाली को और मजबूत करने के मकसद से बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं. इसी कड़ी में गजेंद्र कुमार सिंह और उमा शंकर सिंह को सहायक उत्पाद आयुक्त, रांची के पद पर नियुक्त किया गया है.

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. दोनों अधिकारियों को राजधानी रांची में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. यहां उनसे मद्य एवं उत्पाद विभाग की निगरानी को मजबूत करने, राजस्व संग्रह बढ़ाने और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मद्य एवं उत्पाद विभाग में और भी तबादले हो सकते हैं. सरकार का फोकस विभाग में पारदर्शिता बढ़ाने और तय राजस्व लक्ष्यों को हासिल करने पर है, ऐसे में यह फेरबदल एक अहम प्रशासनिक कदम माना जा रहा है.
.jpeg)
4+