झारखंड कांग्रेस में अंतर्कलह,मंत्री खुद को समझते है लाठ साहब!दिल्ली शिकायत कर वापस लौटे विधायक
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): झारखंड कांग्रेस में मंत्री पद की चाहत लेकर विधायकों में मतभेद दिखने लगा. राज्य से शुरू हुआ बवंडर अब दिल्ली तक पहुंच गया.और मंत्री जी के लाठशाही की पूरी कहानी शीर्ष नेतृत्व को बता कर कांग्रेस के पाँच विधायक अब वापस रांची लौट गए. लेकिन दिल्ली से लौटने के बाद विधायकों के तेवर गर्म दिखे. और फिर से वहीं सवाल उठा दिया कि कोई मंत्री खुद को स्पेशल नहीं समझे वह भी विधायक से ही मंत्री बने है.
दरअसल झारखंड में कांग्रेस कोटे से चार मंत्री है. जिनमें दो की शिकायत आलाकमान के पास पहुंच गई. कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप,नमन विक्सल कॉंगड़ी, भूषण बारा, सोना राम सींकु और सुरेश बैठा शामिल है.सभी विधायक दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष,महासचिव और प्रदेश प्रभारी के पास अपनी बात को रखा है. जिसके बाद पाँच दिन दिल्ली में रहे और फिर वापस रांची लौट गए.
शुक्रवार को जब विधायक रांची पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात की तो फिर से वही तेवर दिखा. सभी विधायक मंत्री के काम काज से नाराज है. सुरेश बैठा ने कहा कि विधायक से ही कोई मंत्री बनता है. लेकिन यहां खुद को कुछ लोग स्पेशल समझने लगे. और मंत्री बनने के बाद अनदेखा करना सही नहीं है. यह पार्टी हित में भी खतरा है. जब मंत्री कार्यकर्ता की नहीं सुनेगे विधायक की नहीं सुनेगे तो फिर काम नहीं चल पाएगा.
अगर देखे तो कुछ माह पहले भी कांग्रेस की विधायक और मंत्री के बीच काम नहीं करने का मामला सुर्खियों में आया था. विधायक दल की बैठक में ही विधायक ने प्रभारी के समाने मंत्री के बारे में शिकायत करने लगे थे. साथ ही विधानसभा शीतकालीन सत्र के बीच सदन के अंदर कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री के बीच तीखी बहस हुई. जिसके बाद यह सवाल उठ रहा है कि कांग्रेस में तालमेल की कमी है.
4+