ईडी अधिकारियों पर मारपीट का आरोप, दर्ज प्राथमिकी में क्लर्क ने सिर फोड़ने का किया दावा


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): पेयजल विभाग में कार्यरत एक क्लर्क द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. शिकायतकर्ता संतोष का आरोप है कि पूछताछ के दौरान उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका सिर फट गया और छह टांके लगाने पड़े.
प्राथमिकी के अनुसार, संतोष को 12 जनवरी को फोन कर पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया था. ईडी के बुलावे पर वह निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचा. आरोप है कि पूछताछ के दौरान उस पर अपराध स्वीकार करने का दबाव बनाया गया.
शिकायत में कहा गया है कि जब उसने किसी भी तरह का अपराध कबूल करने से इनकार किया, तो ईडी के अधिकारियों ने डंडे से उसकी पिटाई की, जिससे उसका सिर फट गया. संतोष ने यह भी आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने और अपराध स्वीकार नहीं करने पर परिवार के सदस्यों को जेल भेजने की धमकी दी गई.
मारपीट के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसके सिर में छह टांके लगाए. प्राथमिकी में यह भी कहा गया है कि इलाज के बाद, बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उसे फिर से ईडी कार्यालय ले जाया गया.
आरोप है कि वहां उसे मारपीट की घटना का जिक्र न करने की हिदायत दी गई और रात करीब 10 बजे के बाद उसे छोड़ा गया.
इस मामले में दर्ज प्राथमिकी की जांच थाना प्रभारी स्वयं करेंगे. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
4+