बड़ी खबर: साहिबगंज में सीबीआई की लगातार कार्रवाई से बढ़ी हलचल, गदवा पहाड़ पहुंचकर की संजय यादव के पत्थर खदान की जांच


रांची (RANCHI) : साहिबगंज जिले में लगातार हो रही सीबीआई की कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है. ताजा मामले में सीबीआई अधिकारियों की टीम गढ़वा पहाड़ पहुंची, जहां संजय यादव द्वारा संचालित पत्थर खदान की गहन जांच की गई. इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी केके किस्कू भी सीबीआई टीम के साथ मौजूद रहे. सीबीआई की टीम ने संजय यादव की मौजूदगी में खदान का जायजा लिया और उनसे कई अहम सवाल पूछे. पूछताछ के दौरान संजय यादव ने बताया कि उनकी पत्थर खदान की लीज वर्ष 2022 में ही रद्द कर दी गई थी. लीज से जुड़े सभी दस्तावेज भी सीबीआई अधिकारियों ने मौके पर देखे और उनकी जांच की. जांच के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम राजेश यादव उर्फ दाह यादव के घर भी पहुंची, लेकिन घर में कोई मौजूद नहीं होने के कारण वहां किसी से पूछताछ नहीं हो सकी.
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने कुछ बड़े पत्थर व्यवसायियों के साथ-साथ सदर एसडीओ अमर जान आइद को भी पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि सीबीआई की पांच सदस्यीय टीम अलग-अलग हिस्सों में बंटकर जांच कर रही है. एक टीम खनन पदाधिकारी के साथ खदानों की जांच में जुटी है, जबकि दूसरी टीम सर्किट हाउस में बुलाए गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
इसके अलावा सीबीआई की टीम खनन कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद दस्तावेजों की भी बारीकी से जांच कर रही है. लगातार हो रही इस कार्रवाई से जिले में अफसरों और कारोबारियों के बीच हलचल का माहौल बना हुआ है.
4+