बड़ी खबर : जमशेदपुर में पहले पहचान पूछी, फिर चला दी गोली, उपमुखिया के पति की हत्या से हड़कंप


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के गालूडीह थाना क्षेत्र में सोमवार रात अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. खड़िकालोनी स्थित एक प्रज्ञा केंद्र में घुसकर बदमाशों ने उलदा पंचायत की उपमुखिया आशारानी महतो के पति तारापद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार पुतरू गांव निवासी तारापद महतो पिछले करीब दो वर्षों से खड़िकालोनी में प्रज्ञा केंद्र का संचालन कर रहे थे. सोमवार को टुसू पर्व के कारण केंद्र पर काफी भीड़ थी. रात करीब आठ बजे तक बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं ऑनलाइन पैसे निकालने के लिए वहां मौजूद थीं. इसी दौरान बाइक पर सवार दो नकाबपोश युवक केंद्र के पास पहुंचे.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों अपराधी अंदर आए और सबसे पहले तारापद महतो से उनकी पहचान पूछी. जैसे ही यह पुष्टि हुई कि वही तारापद महतो हैं, बदमाशों ने पिस्तौल निकालकर उन पर गोलियां चला दीं. बताया जा रहा है कि उन्हें दो गोलियां लगीं, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़े.
अचानक हुई फायरिंग से केंद्र में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. महिलाएं और ग्रामीण जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाइक से फरार हो गए. स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है. हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए भी पूछताछ की जा रही है.
4+