झारखंड में 56 इनामी नक्सली, जानिए किस पर कितना इनाम
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलवाद अब खात्मे की ओर है.सुरक्षा बल के जवानों की बढ़ती दबिश ने नक्सलियों को बैक फुट पर ला दिया. यही वजह है कि झारखंड में महज 56 इनामी नक्सली बचे है. जिसमें JJMP-PLFI-TSPC-TPC उग्रवादियों के साथ सबसे ज्यादा माओवादी की संख्या है. इस खबर में इनामी नक्सली की बात करेंगे. कौन किस इलाके में सक्रिय है और किसपर कितना इनाम है.
सबसे पहले भकपा माओवादी की बात करें तो झारखंड के अधिकतर इलाके में इनका सफाया हो गया. बूढ़ा पहाड़ से लेकर परासनाथ तक एक विशेष अभियान में नक्सली खत्म हो गए. लेकिन सारंडा में अभी भी नक्सलियों का डेरा है. पुलिस आकडे के मुताबिक चाईबासा में शीर्ष बड़े माओवादी भी मौजूद है. जिन पर करोड़ों का इनाम है. इसमें एक करोड़ के तीन इनामी शामिल है.सबसे पहला नाम पोलित ब्योरों सदस्य मिसिर बेसरा का काम नाम है. इसके बाद सेंट्रल कमिटी सदस्य आकाश और अनल दा उर्फ तूफान शामिल है. जिनपर एक एक करोड़ का इनाम झारखंड पुलिस ने रखा है.

अब मिसिर बेसरा कौन है. यह जान लेते है. मिसिर बेसरा झारखंड के गिरीडीह जिला के पिरतांड का रहने वाला है.कहा जाता है कि बेसरा कभी अलग राज्य के आंदोलन में था. लेकिन फिर इसका रास्ता अलग हो गया और हथियार उठा कर माओवादी दस्ते में शामिल हुआ. धीरे धीरे इसका कद माओवादी संगठन में बढ़ा और अब देश के सबसे बड़े नक्सली में इनका नाम आता है. पुलिस ने एक करोड़ का इनाम रखा है.
इसके बाद दूसरे नंबर पर असीम मण्डल उर्फ आकाश है. फिलहाल माओवादियों की सेंट्रल कमिटी का सदस्य है. पुलिस ने इसपर एक करोड़ रुपये का इनाम रखा है.मूल रूप से आकाश पश्चिमी बंगाल के मिदनापुर जिला का रहने वाला है.लेकिन लंबे समय से झारखंड में माओवादी संगठन में सक्रिय है.
तीसरे नंबर पर अनल दा उर्फ तुफान उर्फ पतिराम मांझी उर्फ पतिराम मराण्डी उर्फ रमेश है. दस्ते में अलग अलग नाम दिया गया है. अनल दा भी झारखंड के ही रहने वाले है. गिरीडीह जिला के झरहाबाले थाना-पीरटांड में इनका घर है. लेकिन लंबे समय से जंगल ही ठिकाना है. जंगल में अपनी व्यवस्था चला रहे है. झारखंड पुलिस ने अनल दा पर एक करोड़ का इनाम रखा है.

एक करोड़ के बाद तीन 25 लाख के इनामी है. टीपीसी के भी सुप्रीमो शामिल है.
ब्रजेश सिंह गंझु उर्फ गोपाल सिंह भोक्ता उर्फ सरकार टीपीसी, सुप्रीमो 25 लाख इनाम
अजय उर्फ अजात महतो सीपीआई माओवादी SAC 25 लाख इनाम
लालचन्द हेम्ब्रम उर्फ अनमोल दा सीपीआई माओवादी SAC 25 लाख इनाम
15 लाख के 9 इनामी नक्सली
10 लाख के 10 इनामी नक्सली
5 लाख के इनामी 19 नक्सली
इसके अलावा 02 लाख और 01 लाख के इनामी नक्सली शामिल है. जिनकी तलाश झारखंड पुलिस को है.
4+