अब सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों का होगा मुफ्त इलाज, जानें क्या है सरकार की नयी स्कीम, और किसको मिलेगा लाभ


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे देश में रोजाना सैकड़ो लोगों की जान सड़क दुर्घटना में चली जाती है. कभी समय पर इलाज ना मिलने से तो कभी पैसे की कमी की वजह से लोग अस्पताल में इलाज नहीं करवा पाते है इसको रोकने के लिए केंद्र सरकार की ओर से एक नई योजना शुरू की गई है ये योजना क्या है चलिए बताते है.
डेढ़ लाख तक का होगा फ्री इलाज
आपको बताएं कि इस नये योजना मे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा, जहां 7 दिनों के अंदर घायल व्यक्ति को डेढ़ लाख तक का फ्री इलाज सरकार की ओर से करवाया जाएगा.
पढे़ं क्या हैं सरकार का उद्देश्य
इस योजना को शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल लोगों के मौत के आंकड़े पर कम करना है. केंद्र सड़क परिवहन मामले में एव राजमार्ग के मंत्री नितिन गड़करी ने जानकारी देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत जल्दी देश भर में सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए मुफ्त इलाज की योजना लाने वाले है.योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति चुनिंदा अस्पताल में 7 दिनों के अंदर डेढ़ लाख तक का इलाज मुफ्त में करवा सकता है.
इन लोगो को होगा लाभ
आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से पहले से ही प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, लेकिन यह योजना उससे अलग है.क्योंकि आयुष्मान भारत योजना जन आरोग्य योजना के दायरे में नहीं आती है.सरकार की इस योजना से करोडो लोगों को लाभ होने वाला है जो पैसे की कमी की वजह से अपना इलाज नहीं करवा पाते थे.
4+