'संदेशे आते हैं' के बाद आ गया 'घर कब आओगे'! बॉर्डर 2 का पहला गाना हुआ रिलीज


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. फिल्म का पहला गीत ‘घर कब आओगे’ आज रिलीज कर दिया गया है. दर्शक काफी समय से इस गाने का इंतजार कर रहे थे. फिलहाल मेकर्स ने इसका ऑडियो वर्जन जारी किया है, जबकि गाने का वीडियो आज शाम तक सामने आने की संभावना है.
गाने के ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर उत्साह देखने को मिल रहा था. ऑडियो रिलीज होते ही यह गीत सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हो गया है.
‘संदेसे आते हैं’ की भावनाओं की नई प्रस्तुति
‘घर कब आओगे’ सुपरहिट देशभक्ति गीत ‘संदेसे आते हैं’ से प्रेरित नया संस्करण है. पुराने गीत की भावनात्मक धुन को बरकरार रखते हुए इसे नए बोल और आधुनिक संगीत के साथ पेश किया गया है. जहां मूल गीत के बोल जावेद अख्तर ने लिखे थे और संगीत अनु मलिक का था, वहीं इस नए वर्जन के बोल मनोज मुंतशिर ने तैयार किए हैं और संगीतकार मिथुन ने इसे कंपोज किया है.
चार मशहूर आवाजों ने बढ़ाया गाने का प्रभाव
इस गाने की खास बात यह है कि इसे चार नामी गायकों ने मिलकर गाया है. सोनू निगम, अरिजीत सिंह, दिलजीत दोसांझ और विशाल मिश्रा की संयुक्त आवाज ने गीत को और भी प्रभावशाली बना दिया है. फैंस इस कॉम्बिनेशन को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
23 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी ‘बॉर्डर 2’
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे. वहीं मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं.
हाल ही में जारी टीजर को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. अब सभी की नजरें फिल्म के ट्रेलर और बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं.
4+