ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक कुख्यात अपराधी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार


पटना : बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में STF और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक कुख्यात अपराधी को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान प्रहलाद कुमार के रूप में हुई है जिसे घायल अवस्था में पहले बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
धर्मवीर पासवान हत्याकांड में प्रहलाद कुमार मुख्य आरोपी
घटना की जानकारी देते हुए मौके पर पहुंचे एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अपराधी प्रहलाद कुमार पर बाढ़ थाना में दो और अथमलगोला थाना में एक आपराधिक मामला दर्ज है. उन्होंने बताया कि बाढ़ थाना क्षेत्र के जलगोबिंद गांव में हुए धर्मवीर पासवान हत्याकांड में प्रहलाद कुमार मुख्य आरोपी है.
गुप्त सूचना के आधार पर रेड
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड के आरोपी एक स्थान पर जुटे हुए हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस और एसटीएफ की टीम ने छापेमारी की तो अपराधियों की ओर से पुलिस पर फायरिंग की गई. तब जाकर आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें प्रहलाद कुमार गोली लगने से घायल हो गया.
पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
4+