रांची(RANCHI): राज्य में विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. झारखंड की विपक्ष लगातार रिम्स की खराब स्वास्थ्य व्यवस्था पर सरकार को घेरने में लगी हुई है. विपक्ष सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रही है और हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं, इस पर आज बन्ना गुप्ता ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार रिम्स की व्यवस्था को ठीक करने में लगी हुई है. सरकार पूरी ताकत के साथ रिम्स की बेहतरी के लिए काम कर रही है.
कोरोना पर भी दिया जवाब
बता दें कि पूरी दुनिया में बढ़ते कोरोना महामारी के बाद भारत भी इसे लेकर सतर्क हो गया है. कोरोना के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बीते कल हाई लेवल मीटिंग की और आज पीएम मोदी अहम बैठक कर रहे हैं. वहीं, इस मामले पर अब झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार सतर्क है. वहीं, जरूरत पड़ी तो राज्य में मास्क को अनिवार्य कर दिया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश वासियों को भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाने की सलाह दी.
राज्य के सभी डीसी को मिले ये निर्देश
बता दें कि बीते बुधवार को ही झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीसी को निर्देश जारी किया है. उपायुक्तों को भेजे गए पत्र में निर्देश दिया गया है कि कोविड के वर्तमान वैरिएंट की मॉनिटरिंग करते हुए राज्य में मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों के सैंपल वेरिएंट जांच के लिए रिम्स के जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भेजें.
4+